Katha Shri Babosa Bhagwan ki
कथा सुनाऊं भक्तों श्री बाबोसा भगवन की,जय हो चुरू धाम की जय बोलो।राजस्थान वीर भूमि में, चुरू शहर है प्यारा।नाम चमकता, घेवर चंद का, नभ में ज्यों ध्रुवतारा।जीवन साथी छगनी बाई का परिवार है न्यारा।माघ सुदी, पंचमी का शुभ दिन, चमका एक सितारा।जय हो माँ छगनी की, और जय छगनी के लाल की।जय हो चुरू धाम की . . .जन्म हुआ बाबोसा का तो, घर-घर खुशियां छाईगले मिल रहे, नगर निवासी, देते सभी बधाईबाला जी अवतार हुआ है, बांटो आज मिठाईधन्य हुई है चुरू नगरी, पुण्य दी घडी यह आईलेते सभी बलायें, उस बालक के मुस्कान कीजय हो चुरू धाम की . . .कुछ वर्षों में ही सबके, दिल पर है राज जमायाइतने में ही, भाद्रव शुक्ला पंचम का दिन आयास्वर्ग पधारे बाबोसा तो स्वर्ग लोक हर्षायाबाबोसा के स्वागत में, देवों ने मंगल गायातीनों लोकों गूंजी, आवाजें मंगल गान कीजय हो चुरू धाम की . .मिंगसर शुक्ला पंचम का वह पावन दिन भी आयाबजरंग ने बाबोसा को अपने पास बिठायासभी रह गये दंग अनोखा चमत्कार दिखलायाअपनी शक्ति बाबोसा को, देकर यह फ़रमायातुम्हें ही चिंता करनी, अब भक्तों के कल्याण कीजय हो चुरू धाम की . . .तीन पंचमी, शुक्ल पक्ष की, बाबोसा की न्यारीपंचम के दिन, दर्शन करने की महिमा है भारीपंचम के दिन दर्शन करने आते जो नर-नारीउनकी विपदा बाबोसा ने पल भर में है टारीसारे भक्तों बोलो, जय पंचम तिथि महान कीजय हो चुरू धाम की . . .कष्ट निवारे, जल के छींटे बाबोसा की भभूतिरक्षा करती, तांती हर पल, बाधा दूर है होतीचमत्कार दिखलाती हर क्षण, बाबोसा की ज्योतिजिसने भी, अरदास लग़ाई सफ़ल कामना होतीजल, भभूति और तांती, बाबोसा का वरदान जीजय हो चुरू धाम की . . .भूत-प्रेत की भाधायें तो, छूमंतर हो जातीनाम सुने, जब बाबोसा का, वो नहीं टिकने पाती"ॐ बाबोसा "नाम जपे तो घर में खुशियाँ आतीदुःख में सुख में, हर मौसम में, है ये सच्चा साथीबड़ी है महिमा भक्तों, इस "ॐ बाबोसा " नाम कीजय हो चुरू धाम की . . .मन में ले विश्वास अगर जो चूरु धाम है जाताबाबोसा के मंदिर में, फिर नारियल बांध के आतामनोक़ामना होती पूरी पूरी जो मांगे वो पाताबाबोसा स, जुड़ जाता है, फिर जन्मों का नाताभंडारे खुल जाते, ना फिकर रहे फिर दाम कीजय हो चुरू धाम की . . .किन नामों से, तुम्हें पुकारूं नाम तेरे बहुतेरेतुम ही ब्रम्हा तुम ही विष्णु तुम ही शंकर मेरेसारी दुनिया छोड़ के तेरे, दर पे डाले डेरेनाम तुम्हारा, रटते जाऊं, मैं तो साँझ सबेरदेवों ने भी पूजा, क्या बात करें इंसान कीजय हो चुरू धाम की . . .गांव गांव और शहर-शहर में, मंदिर बनते जातेबाबोसा के दर्शन करने, लाखों भक्त हैं आते,अपने घर में बाबोसा के मंदिर जो बनवातेधन-दौलत के साथ-साथ वो मन की शांति पातेघर-घर होड़ लगी है अब मंदिर के निर्माण कीजय हो चुरू धाम की . . .आया संकट, भक्तों पर तो, पैदल यात्रा कर दीवर्षों से संतान नहीं थी, गोद वो सूनी भर दीभाग्यहीन के हाथों में किस्मत की चाबी धर दीनहीं किसी को खाली भेजा, झोली सबकी भर दीदुर्घटना को टाला और रक्षा कर ली प्राण कीजय हो चुरू धाम की . . .चूरू के मंदिर की भक्तों, महिमा है अति भारीबजरंगी और बाबोसा की जोड़ी सोहे प्यारीएक साथ हैं वहां बिराजे दो-दो घोटाधारीकैसी भी हो शक्ति बाबोसा के आगे हारीथर-थर वो थर्राता, ना चले किसी शैतान कीजय हो चुरू धाम की . . .जिस घर में बाबोसा की, तस्वीर लगाई जातीश्रद्धा और विश्वास से पावन जोत जलाई जातीसुबह शाम फिर बाबोसा की आरती गाई जातीसुख, शांति, शुभ-लाभ वहां पर रिद्धि -सिद्धि आतीबाबोसा की महिमा का कितना करूं बखान जीजय हो चुरू धाम की . . .विघ्न विनाशक हैं बाबोसा पल-पल मंगलकारीशरणागत की रक्षा करते बाबोसा बलकारीभक्तों के घर आ जाते हैं भक्तों के हितकारीकल्याणी है, अम्रतवाणी बाबोसा उपकारीनहीं है कोई सीमा, बाबोसा के गुणगान कीजय हो चुरू धाम की . . .बाबोसा ने भक्तों को, एक चमत्कार दिखलायामंजु ब़ाईसा में, शक्ति का अहसास करायामंजु ब़ाईस़ा में बाबोसा का वो रूप समायाजिसे देखने भक्तों का रेले पर रेला आयाजिसने रूप निहारा, वो तो हो गया निहाल जीजय हो चुरू धाम की . . .दुनिया में बाबोसा का गुणगान जहाँ पर होगामहासाधिका मंजु का भी नाम वहां पर होगाजहाँ ये दोनों हैं, निश्चित कल्याण वहां पर होगासुख, स्मृद्धि, शांति का वरदान वहाँ पर होगाबाबोसा और मंजु, एक दूजे की पहचान जीजय हो चुरू धाम की . . .देव चमत्कारी बाबोसा चमत्कार दिखलातेबाबोसा के चमत्कार से, दंग़ सभी रह जातेआपद विपदा काटे पल में .संकट दूर भगातेकष्ट मिटाकर, भक्तों के जीवन में खुशियां लातेबाबोसा के दर पे, तो खुशियां मिले जहान कीजय हो चुरू धाम की . . .किस्से इतने चमत्कार के क्या-क्या मै बतलाऊंएक जुबां और लाखों किस्से, कैसे मैं कह पाऊंभूल न जाऊं कोई किस्सा सोच के ये घबराऊंइससे तो अच्छा ये होगा, मैं चुप ही रह जाऊंमुझको आज्ञा दीजै, अब बारी है विश्राम कीजय हो चुरू धाम की . . .
No comments:
Post a Comment