Please Visit Bhajan Sagar to listen this Soulful Bhajan
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया
कैसे भूलूंगा मैं प्यार तुम्हारा
तुमने मुझ पर जो इतना लुटाया
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया
जो कह ना सका वह तूने करके दिखलाया
मैं खड़ा हूं यहां पर वह है प्रभु तेरी माया
जो कह ना सका वह तूने करके दिखलाया
मैं खड़ा हूं यहां पर वह है प्रभु तेरी माया
धीरे धीरे से मेरे दिल को दुखाया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया
दिलदार कन्हेया जब से बसा दिल में मेरे
तुम बन गए मालिक हम हो गए चाकर तेरे
दिलदार कन्हेया जब से बसा दिल में मेरे
तुम बन गए मालिक हम हो गए चाकर तेरे
धीरे धीरे से सेवा में जो लगाया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया
मुझको तो भरोसा केवल श्याम तुम्हारा है
इस श्याम ने सब कुछ अपना तुझसे वारा है
मुझको तो भरोसा केवल श्याम तुम्हारा है
इस श्याम ने सब कुछ अपना तुझसे वारा है
धीरे धीरे से सांसों में तू समाया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया
कैसे भूलूंगा मैं प्यार तुम्हारा
तुमने मुझ पर जो इतना लुटाया
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया
No comments:
Post a Comment