BHAJAN :- Main Phir Bhi Tujhko Chahunga
तुम मेरे हो, इस पल मेरे होकल शायद ये आलम ना रहेकुछ ऐसा हो तुम, तुम ना रहोकुछ ऐसा हो हम, हम ना रहेंये रास्ते अलग हो जाएँचलते-चलते हम खो जाएँमैं फिर भी तुमको चाहूँगामैं फिर भी तुमको चाहूँगामैं फिर भी तुमको चाहूँगामैं फिर भी तुमको चाहूँगाइस चाहत में मर जाऊँगामैं फिर भी तुमको चाहूँगामेरी जान, मैं हर ख़ामोशी मेंतेरे प्यार के नगमें गाऊँगामैं फिर भी तुमको चाहूँगामैं फिर भी तुमको चाहूँगाइस चाहत में मर जाऊँगामैं फिर भी तुमको चाहूँगाऐसे ज़रूरी हो मुझको तुमजैसे हवाएँ साँसों कोऐसे तलाशूँ मैं तुमकोजैसे के पैर ज़मीनों कोहँसना या रोना हो मुझेपागल सा ढूँढू मैं तुम्हेंकल मुझसे मुहब्बत हो-ना-होकल मुझको इजाज़त हो-ना-होटूटे दिल के टुकड़े लेकरतेरे दर पे ही रह जाऊँगामैं फिर भी तुमको चाहूँगामैं फिर भी तुमको चाहूँगाइस चाहत में मर जाऊँगामैं फिर भी तुमको चाहूँगातुम यूँ मिले हो जब से मुझेऔर सुनहरी मैं लगती हूँसिर्फ़ लबों से नहीं, अब तोपूरे बदन से हँसती हूँ
No comments:
Post a Comment