भव्य मंदिर लोकार्पण
परम आराधिका मंजू बाईसा ने अपने पावन कर-कमलों से 24 जून को ब्लैक डायमंड केमिकल, सिरसा(हरियाणा) के परिसर में एक भव्य मंदिर का लोकार्पण किया।
मंदिर में श्री बाबोसा भगवान के संग श्री हनुमान जी एवं साँई नाथ महाराज की मूर्तियां भी प्रतिष्ठापित की गईं।
कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर सीमित संख्या में ही भक्तों को आमंत्रित किया गया था। श्री अजय बैद,अरुण सुराणा, दीपक दुगड़, भरत छाजेड़ ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
परम श्रद्धेय प्रकाश भाई जी ने सभी भक्तों को परिवार में प्रेम और शांति के साथ रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर फैक्ट्री के संचालक श्री अरुण जैन,सुरेंद्र डागा एवं गौतम बांठिया ने अपने पारिवारिक जनों के साथ बाईसा एवं भाईजी का भावपूर्ण स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment