हे प्रिये बाबोसा!
ना वादा है और ना कोई क़समें है,
फिर भी यह दिल तेरी ही नजरो के बस में है !!
!!...... बहुत सौदे होते हैं संसार में परन्तु, ,,,,सुख बेचने वाले और दु:ख खरीदने वाले मेरे प्यारे चूरू के सेठ ही हैं ......!!
!!.............. बाबोसा रे...!!
"सितंबर" के बाद "आओगे" तो
ये "बरसातें" कहाँ होगी...!!
अभी "आ" जाओ के "सावन" है
फिर ये "मुलाक़ातें" कहाँ होंगी...!!
*A simple and beautiful prayer.*
When you wake up say:
BABOSA, love you.
When leaving the house say:
BABOSA come with me.
When you feel like crying, say:
BABOSA hug me.
When you feel happy say:
BABOSA adore you.
When you do something, say:
BABOSA , help me.
When you make a mistake, say:
BABOSA , forgive me.
When you go to sleep say:
Thank you BABOSA and cover me with your holy mantle.
Send this prayer to the people you care about ...
🙏🏻BABOSA loves you 🙏🏻
एक 👁नज़र इनायत की इधर भी कर बाबोसा प्यारे.....
हम कौन सा तेरा चूरू लूट लेंगे......
*बाबोसा प्रभु संग मेरी प्रीत*
*हे प्रभु*
*13 / 7 है तो, हमसबको क्या कमी है*
*अंधेरो में भी मिल रही रोशनी है*
🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🙏
"कर लेता हूँ बरदाश्त हर दर्द
इसी आस के साथ.......
.की
बाबोसा नूर भी बरसाता हैं... आज़माइशों के बाद....
💐 दया तू इतनी कर दे बाबोसा🌹
कभी भरोसा टूटे ना🌹
हाथ रहे तेरा सर पे सदा🌹
तू कभी मुझसे रूठे ना!!🌹
🙏🏻 प्यारे बाबोसा दो रोज़ तुम मेरे पास रहो दो रोज़ मैं तुम्हारे पास रहुं....
चार दिन की ज़िन्दगी है, ना तुम उदास रहो ना मैं उदास रहुं...
मेरे चूरू वाले💆💆💆🙌🙌💖💖🌹🌹🙏nb
🌹❣🌹❣🌹❣🌹
झलक जाता है नूर चेहरे पर
मेरे बाबोसा का नाम सुनकर
शाँति मिलती है मन को मेरे
अपने बाबोसा को अपना कहकर
आस्तिक हूँ मैं या नास्तिक
ये मैं नही जनता
पर इतना जरूर जनता हूँ
वो मेरा बाबोसा ही है
जो चला रहा है मुझे
मेरी ऊँगली पकड़कर
जय जय श्री बाबोसा
🌹🙌🏻🙏🏻👧🏻🙏🏻🙌🏻🌹
श्री बाबोसा प्यारे ओ चूरू के बासी
बिना तेरे छायी है चाहूँ दिशा उदासी🌺
बाबोसा प्यारे..........
बहारों में तो सब आते हैं,
तुम पतझड़ में आ कर मुझे बसंत कर दो.......
......
ये मौसम , ये हवा का मिजाज़ और ये खिले हुए फूल .......
तुम आज मत पुछो कि दिल तुम बिन कितना उदास है ......
.....आजा-आजा रे बाबोसा तेरी याद आई
सच्चा तेरा साथ है सच्ची तेरी हर बात है
फर्क नहीं पड़ता अब मुझे की कौन मेरे साथ है
निश्चिंत है मन मेरा की मेरे सर पे तेरा हाथ है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
बाबोसा भगवान व्रतोत्सव
जय श्री बाबोसा ...
-
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना, तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना ...
-
एक बार फिर पावन पंचमी की शाम,बाबोसा भगवान के नाम परम आराधिका मंजू बाईसा के सान्निध्य में आग...
No comments:
Post a Comment